भीषण अग्निकांड: गांधी चौक के पास दर्जनों प्रतिष्ठान जलकर खाक, होटल में फंसे लोग, करोड़ों का नुकसान

शहडोल | शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके गांधी चौक के समीप आज सुबह भारतीय प्रेस, हरियाणा हैंडलूम और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और प्रतिष्ठानों को अपनी चपेट में लेने वाली इस आग से करीब एक से दो करोड़ रुपये तक की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
यह क्षेत्र मोहन राम तालाब मंदिर के समीप स्थित है, जहां व्यापारिक गतिविधियां रोज़ चरम पर रहती हैं। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं और लपटें उठते देखीं, तब पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में पूरा क्षेत्र जलते हुए कोहराम में तब्दील हो गया।
होटल में फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
घटनास्थल के पास स्थित भारती टावर नामक होटल में उस समय कई लोग परिवार सहित रुके हुए थे। आशंका है कि होटल में कुछ लोग अब भी अंदर फंसे हो सकते हैं। कोतवाली पुलिस, नगर पालिका और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
दमकल व्यवस्था फेल, मंगानी पड़ी अतिरिक्त गाड़ियां
आग बुझाने के लिए नगर पालिका की दमकल गाड़ी सबसे पहले मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग को नियंत्रित करने में असफल रही। इसके बाद अन्य क्षेत्रों से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं। आग पर काबू पाने की कोशिशें अब भी जारी हैं, लेकिन धुएं और आग की लपटों के कारण राहत कार्यों में भारी परेशानी हो रही है।
कारण स्पष्ट नहीं, शॉर्ट सर्किट की संभावना
अग्निकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
भीड़ का जमावड़ा, व्यापारियों में आक्रोश
घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। व्यापारियों का कहना है कि यदि समुचित अग्निशमन व्यवस्था होती, तो नुकसान को रोका जा सकता था। आग की चपेट में आए दुकानदारों ने तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की मांग उठाई है।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
पुलिस प्रशासन, नगरपालिका और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं। अग्निकांड से प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास तेज़ कर दिया गया है।