विजयराघवगढ़ एवं कैमोर नगर परिषदों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

विजयराघवगढ़ एवं कैमोर नगर परिषदों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
कटनी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिला कटनी की नगर परिषद विजयराघवगढ़ के लिए श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे एवं नगर परिषद कैमोर के लिए श्रीमती पलक नमित ग्रोवर को अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दोनों ही भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं।
नगर परिषद विजयराघवगढ़ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वहीं नगर परिषद कैमोर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पलक नमित ग्रोवर को भी निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने नगर विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी तथा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सशक्त एवं पारदर्शी प्रशासन स्थापित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों अध्यक्ष अपने-अपने नगर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।