कलेक्टर दिलीप कुमार यादव करेंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव करेंगे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर झिंझरी पुलिस मैदान में आयोजित होंने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और बधाई संदेश का वाचन करेंगे। कलेक्टर स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 9 बजे मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। तदुपरांत प्रातः 9.25 बजे से 9.50 बजे तक मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन का सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए झिंझरी पुलिस मैदान में दर्शकों की सहज दृष्टव्यता के नज़रिए से कई स्थानों पर एल ई डी टीवी लगाये जायेंगे। ताकि यहां पहुंचने वालों को मुख्यमंत्री के संदेश को सुनने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यहां मार्च पास्ट और देशभक्ति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। साथ ही कलेक्टर इस दिन शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी करेंगे।