स्कूल वैन और बस चालक याद रखें कि हर सीट पर बैठा बच्चा किसी का पूरा संसार है विशेष कार्यवाही:-बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ का अंजाम, स्कूल वैन की लापरवाही पर चला कानून का हंटर लगा 93 हज़ार का जुर्माना, बिलहरी नाके पर फंसे ‘बेपरवाह’ चालक

स्कूल वैन और बस चालक याद रखें कि हर सीट पर बैठा बच्चा किसी का पूरा संसार है
विशेष कार्यवाही:-बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ का अंजाम, स्कूल वैन की लापरवाही पर चला कानून का हंटर लगा 93 हज़ार का जुर्माना, बिलहरी नाके पर फंसे ‘बेपरवाह’ चालक
कटनी।। मासूम बच्चों की सुरक्षा के साथ लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं यही संदेश देते हुए यातायात पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख़्त कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 22 जुलाई 2025 को बिलहरी नाका पर यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए स्कूली वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
माननीय न्यायालय ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषी चालकों पर कड़ी आर्थिक सजा सुनाई। वाहन मैजिक क्रमांक MP-20-T-9033, चालक कुलदीप पिता राजकुमार सवलानी, निवासी कैम्प कटनी — ₹32,500 ,वाहन मैजिक क्रमांक MP-20-T-6745, चालक विकास पिता बांके बिहारी गुप्ता, निवासी हीरागंज कटनी — ₹4,500,वाहन मैजिक क्रमांक MP-21-CB-1871, चालक राहुल पिता शोभाराज चौधरी, निवासी नैगवां — ₹4,500 वाहन ओमनी क्रमांक MP-20-BA-8024, चालक विजय पिता लक्ष्मी नारायण गढ़वाल, निवासी रोशननगर कनटी — ₹10,500 वाहन मारुति वैन क्रमांक MP-20-BA- 5032, चालक सूरज पिता राजा भुमिया, निवासी स्लीमनाबाद — ₹500 वाहन मैजिक बिना नम्बर, चालक रवि कुमार पिता हरकेश कुमार, निवासी संजय नगर — ₹4,500
वाहन ऑटो क्रमांक MP-21-R-4850, चालक किशोरी पिता मूलचंद बेन, निवासी झिंझरी — ₹4,500, वाहन इको क्रमांक MP-21-ZD-4085, चालक सुमित साहू पिता विजय साहू, निवासी बिलहरी कटनी — ₹10,000,वाहन मैजिक बिना नम्बर, चालक निरंजन कोल पिता शंकर कोल, निवासी संजय नगर — ₹21,500 कुल 09 मामलों में ₹93,000 का अर्थदंड लगाया गया। न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दंड राशि जमा होने के बाद ही संबंधित वाहन उनके मालिकों को सुपुर्दनामे में दिए जाएंगे। यह कार्रवाई न केवल कानून का पालन करवाने के लिए बल्कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी एक सख्त संदेश है,कि सड़क पर लापरवाही और मासूम जिंदगियों के साथ खिलवाड़ की कीमत भारी पड़ेगी। यह अभियान सिर्फ जुर्माना वसूलने का आंकड़ा नहीं, बल्कि एक सख्त चेतावनी है. स्कूल वैन और बस चालक याद रखें कि हर सीट पर बैठा बच्चा किसी का पूरा संसार है। नियम तोड़ने का मतलब है सीधे उस संसार को खतरे में डालना, और कानून ऐसे खतरे को बख्शने वाला नहीं।