रक्षाबंधन पर खुशी मातम में बदली: दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग से मौत

जानकारी के अनुसार, 3 वर्षीय दिव्या सोधिया और 11 वर्षीय हंसनी कहार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। दोनों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। परिजनों का आरोप है कि मिठाई खाने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और उपचार के दौरान मौत हो गई।
दो अलग-अलग दुकानों से खरीदी गई मिठाई
मृतकाओं के परिवारों ने अलग-अलग दुकानों से मिठाई खरीदी थी। एक परिवार ने अमन डेयरी एंड स्वीट सेंटर, चुंगी नाका से जबकि दूसरे परिवार ने बाबा होटल एंड स्वीट्स भंडार, गोविंदगढ़ से मिठाई ली थी।
पोस्टमार्टम और जांच
हंसनी कहार का पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि दिव्या का शव परिजन सतना जिले स्थित अपने गृहग्राम ससुराल ले गए। दोनों ही मामलों में मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई
घटना की सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मऊ गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकाओं के परिजनों से बयान दर्ज किए और घर पर रखी मिठाई, डिब्बे एवं अन्य नमूने जब्त कर जांच के लिए भेजे।