स्टेशन रोड पर ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ अभियान का रंग, तिरंगा रैली और श्रमदान से गूंजा शहर

स्टेशन रोड पर ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ अभियान का रंग, तिरंगा रैली और श्रमदान से गूंजा शहर
कटनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश गूंजा। ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत मंगलवार सुबह महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक और निगमायुक्त नीलेश दुबे के नेतृत्व में स्टेशन रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग तक श्रमदान किया गया।जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने झाड़ू उठाकर सड़क की सफाई की और नागरिकों को डस्टबिन के उपयोग की समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और घर-घर तिरंगा फहराने व तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया। इसी दौरान कमानिया गेट से सुभाष चौक तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय और देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा। रैली और श्रमदान में निगम परिषद सदस्य, पार्षद, अधिकारी, समाजसेवी, ब्रांड एम्बेसडर, स्कूल प्राचार्य, शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। 8 से 15 अगस्त तक नगर में अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियां होंगी। निगम कार्यालय परिसर में स्व-सहायता समूह द्वारा झंडा मेला भी लगाया गया है, जहां नागरिक निर्धारित दर पर तिरंगा ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।