कटनी सायबर सेल की बड़ी उपलब्धि 2 माह में 61 गुम मोबाइल बरामद

0

कटनी सायबर सेल की बड़ी उपलब्धि 2 माह में 61 गुम मोबाइल बरामद
कटनी।। सायबर सेल कटनी ने विगत 2 माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के 61 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 6,25,0000है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेलउनि. रूपेन्द्र सिंह राजपूत और टीम ने गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की। मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रेस कर मूल मालिकों को सुपुर्द किए गए। मोबाइल मिलने पर सभी मालिकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। बरामद मोबाइल मे सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, इनफिनिक्स, लावा आदि ब्रांड शामिल है। उक्त कार्यवाही मे उनि. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. शुभम गौतम, अजय शंकर, अमित श्रीपाल, चंदन प्रजापति, सतेन्द्र सिंह एवं संबंधित थानों के कर्मचारी। पुलिस नें जानकारी मे बताया कि सीईआईआर पोर्टल यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर चोरी या गुम मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है। मोबाइल ब्लॉक करने से उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
🔗 वेबसाइट: [www.ceir.gov.in](http://www.ceir.gov.in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed