आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों को लेकर प्रशासन-पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न

आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों को लेकर प्रशासन-पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न
कटनी।। जिला कटनी में आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों को शांतिपूर्ण, सफल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर दिलीप यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों से जुड़े आयोजकगण, गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी से शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्यक्रम से पूर्व नियमानुसार अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। जुलूस मार्ग, समय-सीमा, ध्वनि नियंत्रण, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आयोजकों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कहा कि प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है, परंतु आयोजकों और नागरिकों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।