रीठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

रीठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
कटनी।। मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के पालन में रीठी थाना प्रभारी निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। वाहन चेकिंग के दौरान रीठी बायपास मेन रोड पर बिना नंबर की काले रंग की मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से सफेद थैला ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जांच में थैले के अंदर खाकी कार्टून में भरी 55 शीशियां नशीली कफ सिरप कोरेक्स की पाई गईं, जिनकी कीमत करीब ₹9,075 आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान छोटू उर्फ दिनेश गर्ग पिता राम लल्लू गर्ग निवासी भटवा मोहल्ला, रीठी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली कफ सिरप और मोटरसाइकिल को जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 तथा मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राखी पाण्डेय, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक ज्ञानेन्द्र, अमन सिंह, शहंशाह और इन्द्रभान की सराहनीय भूमिका रही।