पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव करेंगे ध्वजारोहण

पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव करेंगे ध्वजारोहण
कटनी।। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ग्राउण्ड झिंझरी में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। तदुपरांत प्रातः 9.25 बजे से 9.50 बजे तक मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन का सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए झिंझरी पुलिस मैदान में दर्शकों की सहज दृष्टव्यता के नज़रिए से कई स्थानों पर एलईडी टीवी लगाये गये हैं। यहां मार्च पास्ट और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही कलेक्टर शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी करेंगे।
जनपद पंचायतों में अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
मुख्य समारोह के साथ ही जिले भर में आजादी के पर्व पर ध्वजारोहण के साथ ही देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा नगर परिषदों में अध्यक्ष और नगर निगम में महापौर ध्वजारोहण करेंगे।
शालाओं में विशेष भोज का होगा आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को पीएम पोषण योजनांन्तर्गत विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर या सब्जी, पूरी हलवा और इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाएगा। भोजन को स्वच्छ स्थान पर शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं।