एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

0
देशभक्ति गीत, नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
शहडोल।जिले के रेलवे कॉलोनी धनपुरी स्थित एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य फादर जोबी पीटर द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार एवं देशभक्त नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
चारों सदनों के बीच नृत्य प्रतियोगिता
देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम के अंतर्गत रमन, चरक, भाभा और आर्यभट्ट सदनों के बीच सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें भाभा और चरक सदन ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, आर्यभट्ट सदन ने द्वितीय और रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नन्हें-मुन्नों की फैंसी ड्रेस ने मोहा मन
कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा उप प्राचार्य श्रीमती जॉर्जीना ग्रेस ने की।
प्रेरक भाषण और धन्यवाद ज्ञापन
कक्षा 12 के छात्र लक्ष्य रजक ने अंग्रेजी में तथा शिक्षिका डॉ. श्रीमती अर्चना सिंह ने हिंदी में भाषण देकर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक  प्रमोद कुमार रजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को हृदय से धन्यवाद दिया। विद्यालय परिसर दिनभर देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed