स्वतंत्रता दिवस पर के स्क्वायर मल्टीप्लेक्स में धूमधाम से हुआ समारोह



कार्यक्रम में मैनेजर विशाल कुमार, मुन्ना ठाकुर, राकेश गिरी, ब्रह्मप्रकाश तिवारी सहित समस्त के स्क्वायर स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कर्मचारियों ने देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बलमीत सिंह खनूजा ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है। हमें अपने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी और मेहनत से कार्य करना चाहिए।” उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी कितने संघर्ष और बलिदानों से मिली है, इसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।”

कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों की धुन पर माहौल पूरी तरह देश रंग में रंग गया। उपस्थित सभी कर्मचारियों और अतिथियों ने मिलकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की एकता, अखंडता एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।