79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव : पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यालय परिसर में फहराया तिरंगा, वीर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

79वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव : पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कार्यालय परिसर में फहराया तिरंगा, वीर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
कटनी।। देश की आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी। राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे के लहराने के साथ ही पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण और अधिक प्रबल हो गया।ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य, सेवा और समर्पण का संकल्प दोहराने का अवसर प्रदान करता है। समारोह में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समूचा स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने देशभक्ति गीतों और नारों के बीच इस राष्ट्रीय पर्व को उल्लास और गर्व के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।अंत में, राष्ट्रप्रेम और एकता के संदेश के साथ सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान्न वितरण किया गया, जिससे समारोह का समापन हर्ष और सौहार्द्र के माहौल में हुआ।