कटनी दशहरा महोत्सव समिति की बैठक संपन्न,गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा चल समारोह

कटनी दशहरा महोत्सव समिति की बैठक संपन्न,गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा चल समारोह
कटनी।। आगामी गणेश एवं दशहरा उत्सव के मद्देनजर कटनी दशहरा महोत्सव समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई । नवरात्रि दशहरा पर्व के साथ ही गणेश उत्सव कटनी की गौरवशाली परंपरा रही है। विगत तीन वर्षों से दशहरा चल समारोह को गरिमापूर्ण तरीके के मनाए जाने की दिशा में कटनी दशहरा महोत्सव समिति प्रयासरत है । समितियों एवं प्रशासन के तालमेल के साथ धार्मिक उत्सव गरिमामय ढंग से सम्पन्न हो इस ओर समिति के द्वारा अभी से पहल शुरू कर की जा चुकी है। इस वर्ष समिति के सदस्यों ने समिति को पंजीकृत संस्था का रूप दिया है। समिति का पंजीयन क्रमांक 04/15/03/24930/25 है। बैठक में आगामी धार्मिक उत्सव एवं चल समारोह गौरव एवं गरिमा के साथ तालमेल के बीच शांति, सद्भाव व समरसता को सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई । जिस हेतु कटनी दशहरा महोत्सव समिति ने बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही संभावित हादसों एवं जुलूस मार्ग के हालातों को देखते हुए प्रतिमाओं की निश्चित ऊंचाई पर जोर दिया गया , ध्वनि विस्तारक यंत्रों खासकर डीजे की ध्वनि सीमा निश्चित हो सके इसके लिए डीजे वाले और मूर्तिकारों से भी चर्चा करने पर विचार किया गया। समिति ने गणेश एवं दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से एकजुटता के साथ धार्मिक वातावरण और भक्तिभाव से पर्व को भव्य रूप प्रदान किए जाने की अपेक्षा की है। बैठक में सत्य प्रकाश (प्रदीप) द्विवेद्वी, अमर ताम्रकार, रौनक खंडेलवाल, ललित सोनी ( लल्लू ) , संदीप गुप्ता ( मंटू ) , हितेंद्र स्वर्णकार, अमित गुप्ता एवं मोहन जायसवाल कि मौजूद रहे।