मातृभूमि सेवा समिति की बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का गठन

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल। मातृभूमि सेवा समिति, पंचायती मंदिर धाम द्वारा 17 अगस्त 2025 को दुर्गोत्सव की तैयारी को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी दुर्गोत्सव को भव्य और सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समिति के संरक्षक से लेकर विभिन्न उपसमितियों तक के दायित्व सौंपे गए।
समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष का दुर्गोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें सामाजिक एकता और सामूहिक सहयोग का विशेष संदेश दिया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
गठित कार्यकारिणी इस प्रकार है :
समिति के संरक्षक पद की जिम्मेदारी घनश्याम दास जेठानी, राकेश ताम्रकार, द्वारिका सोनी, फखरुद्दीन बोहरा, राजेंद्र तिवारी, जसवीर सिंह, द्वारका ताम्रकार, अजीत जैन, आशीष जैन एवं अनिल जैन को सौंपी गई। समिति के अध्यक्ष पद पर सत्येंद्र सोनी को चुना गया, वहीं उपाध्यक्ष का दायित्व अंकुर श्रीवास्तव निभाएंगे।
सचिव पद पर पुष्कर महाजन और उज्जवल ताम्रकार को नियुक्त किया गया, जबकि सह सचिव के दायित्व लवली ताम्रकार और आयुष ताम्रकार को सौंपे गए। कोषाध्यक्ष के रूप में सुभाष सराफ, शशांक ताम्रकार और साकेत गुप्ता जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके सहयोग के लिए सह कोषाध्यक्ष पद पर दीपक ताम्रकार और प्रतीक सराफ को शामिल किया गया।
समिति ने इस बार आयोजन की सुंदरता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है। मंच सज्जा समिति में अभिराज यादव, कुलदीप ताम्रकार, रिषभ ताम्रकार, आयुष जैन, अजय सेन, शिवांशु गुप्ता, सूरज और वंश ताम्रकार को जिम्मेदारी सौंपी गई।
धार्मिक अनुष्ठानों और पूजन कार्य को सफल बनाने हेतु पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें उमाकांत ताम्रकार, पार्थ द्विवेदी और अभिनेश ताम्रकार शामिल किए गए। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रसाद वितरण को देखते हुए भंडारा समिति में पुरुषोत्तम सोनी, राजेंद्र तिवारी, साकेत गुप्ता, अभिषेक बड़ेरिया, प्रयाग महाजन, अमित जैन, इंद्रपाल सिंह, शंकर गुप्ता, जय गुप्ता, बृजलाल सेन, ओम प्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत सेन, राहुल ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, अनिल जैन, प्रखर ताम्रकार, रमाकांत ताम्रकार और अमित ताम्रकार को शामिल किया गया है।
बैठक में तय किया गया कि इस बार दुर्गोत्सव केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं होगा बल्कि इसमें सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष समावेश किया जाएगा। समिति का उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और समाज में पारंपरिक मूल्यों के साथ आधुनिक सोच का समन्वय स्थापित करना है।
अध्यक्ष सत्येंद्र सोनी ने कहा कि “दुर्गोत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सहयोग की भावना को मजबूत करने का माध्यम भी है। हम सभी समिति सदस्य पूरे मनोयोग और परिश्रम से इस आयोजन को सफल बनाएंगे।”
बैठक में उपस्थित संरक्षकों और कार्यकारिणी सदस्यों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि वे दुर्गोत्सव की हर गतिविधि में सक्रिय योगदान देंगे। आने वाले दिनों में समिति आयोजन की रूपरेखा और कार्यक्रम की समय-सारिणी भी घोषित करेगी।
इस प्रकार मातृभूमि सेवा समिति की कार्यकारिणी गठन के साथ ही दुर्गोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं और समाज में उत्साह का माहौल बन गया है।