पिस्टल लहराना पड़ा भारी आरोपी से देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, रंगनाथ नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप

पिस्टल लहराना पड़ा भारी आरोपी से देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, रंगनाथ नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप
कटनी।। गत दिवस सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं सीएसपी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव एवं उनकी पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने सक्रियता और सतर्कता दिखाते हुए आरोपी युवक रोशन ठाकुर पिता गजराज ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी लक्ष्मी पान भंडार, पाठक वार्ड को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है। रंगनाथ नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।