फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मारी बाज़ी

शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक समारोह में इस बार भी स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। नगर के विभिन्न विद्यालयों ने जब सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तो दर्शकों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।
इनमें फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल की प्रस्तुति सबसे आकर्षण का केंद्र बनी। छात्रों ने मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का अद्भुत संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों और अतिथियों ने खड़े होकर सराहा।
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शरद कोल, नगर परिषद अध्यक्ष राजन गुप्ता, एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारियों और नागरिकों ने विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश सिंह बघेल, प्राचार्य श्रीमती कामना सिंह तथा क्रीड़ा प्रभारी शशांक माली की मेहनत और मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश सिंह बघेल ने कहा
“यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रबंधन टीम की समर्पित भावना का परिणाम है। हम नगर परिषद और सभी अतिथियों के आभारी हैं जिन्होंने हमें प्रोत्साहित किया। आगे भी हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।”