स्लीमनाबाद कांड:-शराब ठेकेदार की दबंगई:- एक शिक्षक सहित 4 ग्रामीणों को कुचला , दों की हालत गंभीर (पिंटू ) मंचू असाटी और नितेश जायसवाल पर हत्या के प्रयास व शराब के अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

स्लीमनाबाद कांड:-शराब ठेकेदार की दबंगई:- एक शिक्षक सहित 4 ग्रामीणों को कुचला , दों की हालत गंभीर
(पिंटू ) मंचू असाटी और नितेश जायसवाल पर हत्या के प्रयास व शराब के अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब ठेकेदार और उसके साथियों ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। बुलेरो वाहन से कुचलकर कई ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम संसारपुर और आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से अवैध पैकारी का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुलेआम शराब की बिक्री और ठेकेदार की गुंडागर्दी ने गांव की शांति और सामाजिक माहौल को बिगाड़कर रख दिया है। “हमने कई बार पुलिस को बताया कि गांव में अवैध शराब बेची जा रही है, लेकिन किसी ने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया। आज उसी का नतीजा है कि निर्दोष लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
घटना कैसे हुई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शराब ठेकेदार पिंटू मंचू असाटी और उसके साथी नितेश जायसवाल अपने वाहन से गांव पहुंचे। एक सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो में दो लोग आगे बैठे थे। गाड़ी को नितेश जायसवाल चला रहा था उसके बाजू में पिंटू कुशवाहा बैठा था। बोलेरो चालक पहले ललित दुबे जो पड़रभट्टा में मास्टर है की मोटरसाईकल क्रमांक MP21ME4771 में टक्कर मारते हुए हरिओम नाई की दुकान में घुसा दिया जिससे दुकान के पास बैठे रम्मू कोल, हरिओम नाई, बिपतराम यादव एंव ललित दुबे को गंभीर चोटें आई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार वाहन से 12 पेटी देशी शराब बरामद हुई, जिसे आसपास के गांवों में अवैध रूप से बेचा जाना था।अवैध शराब के सबंध मे विरोध करने से दुर्भावनावश मंचू असाठी ठेकेदार के आदमी नितेश जायसवाल, पिंन्टू कुशवाहा ने जान से मारने की नियत से बोलेरो वाहन से रम्मू कोल, हरिओम नाई, बिपतराम यादव एवं ललित दुबे को टक्कर मारकर गंभीर चोट पहुंचायी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया और वाहन से बरामद शराब को जप्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज कर आरोपी नितेश जयसवाल निवासी चंद्रपुरा रीवा हाल तेवरी थाना स्लीमनाबाद एवं पिन्टु कुशवाहा निवासी तेवरी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब ठेकेदार मंचु असाठी की तलाश जारी है।
ग्रामीणों की विडंबना और सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर प्रशासन ने अवैध पैकारी के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो आज यह घटना नहीं होती। गांव के लोग वर्षों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन स्थानीय स्तर पर मिलीभगत के आरोपों के चलते शराब माफिया खुलेआम सक्रिय रहे।
अब क्या?
यह घटना न सिर्फ शराब ठेकेदार की दबंगई का उदाहरण है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही और अवैध पैकारियों के बढ़ते प्रभाव की पोल भी खोलती है। ग्रामीण अब ठोस और स्थायी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सवाल यह है कि क्या प्रशासन अब जागेगा और अवैध शराब कारोबार पर सख्त अंकुश लगाएगा, या फिर ग्रामीणों की यह विडंबना इसी तरह जारी रहेगी?