माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारियों का संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण 23 अगस्त को कटनी में होगा भव्य आयोजन

माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारियों का संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण
23 अगस्त को कटनी में होगा भव्य आयोजन
कटनी।। आगामी 23 अगस्त को कटनी में प्रस्तावित माइनिंग कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को संभागायुक्त धनंजय सिंह ने आयोजन स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद कुमार वर्मा, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव तथा पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने आयोजन स्थल पर पंजीयन स्टॉल, प्रदर्शनी स्थल, मीडिया सेंटर और पार्किंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉन्क्लेव के दौरान आने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए।
संभागायुक्त धनंजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
अधिकारियों के साथ चर्चा
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं माइनिंग विभाग के संचालक तथा एमपी स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रैंक नोबल ए के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में लगने वाले विभिन्न स्टॉल, आमंत्रित उद्योगपतियों के स्वागत, मीडिया कवरेज एवं पार्किंग प्रबंधन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने कहा कि माइनिंग कॉन्क्लेव कटनी जिले के लिए गौरव का अवसर है। इस आयोजन से जिले के खनन क्षेत्र और औद्योगिक संभावनाओं को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें।