मुख्यमंत्री प्रवास के मद्देनज़र पुलिस की सघन चेकिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग

मुख्यमंत्री प्रवास के मद्देनज़र पुलिस की सघन चेकिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 23 अगस्त को प्रस्तावित कटनी प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर शहरभर के होटल और लॉज में सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में 21 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थाना क्षेत्र के होटल एवं लॉज का निरीक्षण कर यात्रियों के पहचान पत्रों का सत्यापन, रजिस्टरों का अवलोकन और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जाँच की गई। थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र ने स्पष्ट किया कि “सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने होटल संचालकों को निर्देशित किया कि बिना पहचान पत्र किसी भी यात्री को ठहराया न जाए और सभी रिकॉर्ड नियमित रूप से संधारित किए जाएँ। सिर्फ होटल-लॉज ही नहीं, बल्कि शहर के संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और डार्क स्थानों में भी पुलिस बल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई। शराब दुकानों के आस-पास भी पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। इस दौरान आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस प्रशासन का यह कदम मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।