युवाओं को नशे से दूर रखने समाज को करनी होगी पहल,चाणक्य ब्राह्मण महासभा के सम्मान कार्यक्रम में बोले, नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला

युवाओं को नशे से दूर रखने समाज को करनी होगी पहल,चाणक्य ब्राह्मण महासभा के सम्मान कार्यक्रम में बोले, नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला
कटनी। युवाओं को नशे की लत से दूर रखने हर समाज को कदम से कदम मिलाकर आगे आना होगा। युवा पीढ़ी यदि गलत राह पर जा रही है, तो इसमें कहीं ना कहीं समाज को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।
उक्त आशय के विचार नव नियुक्त कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने श्री परशुराम मंदिर, जिला अस्पताल रोड में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये। इससे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला हर गुरुवार को मंदिर में आयोजित होने वाली भगवान परशुराम जी की आरती कार्यक्रम में शामिल हुए। चाणक्य ब्राह्मण महासभा कटनी जिला अध्यक्ष रमाकांत पप्पू दीक्षित ने चाणक्य ब्राह्मण महासभा परिवार की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्ष को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि, वर्तमान समय में युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। बड़े बुजुर्गों को युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए जहां भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे हर समय मौजूद रहेंगे।