कटनी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिक–कम से अधिक ढाई घंटे रहेंगे, माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में निवेश का हो रहा मंच

0

कटनी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिक–कम से अधिक ढाई घंटे रहेंगे, माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में निवेश का हो रहा मंच
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 23 अगस्त को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.20 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.40 बजे झिंझरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वे कटनी में आयोजित “माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0” में शामिल होकर कॉन्क्लेव 2.0” की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे वन-टु-वन संवाद, प्रदर्शनी, और सत्रों में खनन क्षेत्र की नई संभावनाएँ और निवेश नीति पर चर्चा करेंगे। जिसमें देशभर के दिग्गज उद्योगपति और निवेशक मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह प्रवास लगभग 2 घंटे 25 मिनट का होगा। शाम 5.05 बजे वे हेलीकॉप्टर द्वारा पुनः जबलपुर के डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे।
“माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0” न केवल प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश संभावनाओं को उजागर करेगा, बल्कि कटनी को खनन निवेश का नया गढ़ बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी से इस आयोजन को और अधिक प्रभावी एवं परिणामकारी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अवधि में उनका योगदान न केवल कार्यक्रम को सार्थक बनाएगा, बल्कि निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ वन-टु-वन संवाद की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी।

माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 की खास बातें
इस समिट में 2127 से अधिक निवेशकों ने पंजीकरण कराया है, जो राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खनन निवेश का उत्साह बढ़ाता है।
इसमें देशभर के उद्योगपति, विशेषज्ञ, सरकार और खनन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें वन-टु-वन चर्चाओं, प्रदर्शनी, और विभिन्न सत्रों का समावेश है।
कॉन्क्लेव का मुख्य विषय कोयला, ऊर्जा व हाइड्रोकार्बन, प्रौद्योगिकी प्रगति, क्रिटिकल मिनरल्स, और चूना पत्थर एवं सीमेंट जैसे क्षेत्रों पर आधारित है।
प्रदर्शनी में राज्य की खनिज संपदा—जैसे तांबा, रॉक फॉस्फेट, मैंगनीज, चूना पत्थर, कोयला, बॉक्साइट, लौह अयस्क—को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
कॉन्क्लेव में 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉल खनिज नमूनों और उत्पादों की विशेष झलक पेश करेंगे।
MoU पर हस्ताक्षर भी होंगे—जैसे कोल इंडिया, राज्य खनिज निगम, टेक्समिन, और IISER भोपाल के साथ—जो खनिज अन्वेषण, सहयोग और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य मध्यप्रदेश की खनिज संपदा को उजागर करना, निवेशकों को आकर्षित करना और कटनी को खनन निवेश का नया केंद्र बनाना है—मुख्यमंत्री की मौजूदगी इसे और प्रभावशाली बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed