सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक संजय पाठक और संदीप जायसवाल ने लिया माइनिंग कॉन्क्लेव स्थल का जायजा कटनी में आज से शुरू होगा माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे मुख्य अतिथि

सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक संजय पाठक और संदीप जायसवाल ने लिया माइनिंग कॉन्क्लेव स्थल का जायजा
कटनी में आज से शुरू होगा माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे मुख्य अतिथि
कटनी।। कटनी आज एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। शनिवार, 23 अगस्त को मध्यप्रदेश का बहुप्रतीक्षित माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में शुरू होगा। इस आयोजन में देशभर से खनिज उद्यमी और निवेशक शामिल होंगे।
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कटनी-खजुराहो लोकसभा सांसद माननीय विष्णुदत्त शर्मा, विधायक संदीप जायसवाल, विधायक प्रणय प्रभात पांडेय, विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी तथा जिला कलेक्टर दिलीप यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
इस दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक भी अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते नज़र आए। पत्रकारों ने जब उनसे कार्यक्रम की अहमियत को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि “कटनी का माइनिंग कॉन्क्लेव प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में खनन निवेश के लिए नई दिशा तय करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निवेशकों को प्रदेश की नीतियों और खनिज संपदा से अवगत कराया जाएगा, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार और औद्योगिक अवसर पैदा होंगे।”माना जा रहा है कि यह कॉन्क्लेव न केवल प्रदेश की खनिज नीतियों और संपदा को देशभर के उद्यमियों तक पहुंचाएगा बल्कि कटनी को खनन निवेश का नया गढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।