कटनी में मेडिकल कालेज सुविधा, विकास और रोजगार के लिए मील का पत्थर : दीपक टण्डन जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का जताया आभार

कटनी में मेडिकल कालेज सुविधा, विकास और रोजगार के लिए मील का पत्थर : दीपक टण्डन
जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का जताया आभार
कटनी। जिलेवासियों के लंबे इंतज़ार के बाद आज कटनी को मेडिकल कालेज की ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। यह मेडिकल कालेज न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई इबारत लिखेगा बल्कि विकास और रोजगार की संभावनाओं को भी सशक्त करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी ने मेडिकल कालेज के लिए आज होने वाले एमओयू को जिले के लिए “मील का पत्थर” बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज से जिले सहित आसपास के जिलों के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। श्री टण्डन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, कटनी-खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायकगण संजय पाठक, संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, प्रणय प्रभात पांडे, धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि यह सौगात कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद वीडी शर्मा के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। श्री शर्मा लंबे समय से इस दिशा में सक्रिय रहे और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि आज जबलपुर में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेडिकल कालेज स्थापना हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अवसर को लेकर जिले भर में हर्ष का वातावरण है और भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे कटनी के विकास का नया अध्याय करार दिया है।