कटनी को मिली बड़ी सौगात:-चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा, दोनों का संगम जिलेवासियों को मिला जीवनभर का उपहार जुड़ेगा स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय” नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित

कटनी को मिली बड़ी सौगात:-चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा, दोनों का संगम जिलेवासियों को मिला जीवनभर का उपहार जुड़ेगा स्वास्थ्य सेवा का नया अध्याय”
नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित
कटनी।। जिले के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। केन्द्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित भव्य समारोह में कटनी जिले में पी.पी.पी. मॉडल पर नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध पर राज्य सरकार एवं स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बीच सहमति बनी है। इस मौके को लेकर जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कटनी जिला चिकित्सालय में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिलेवासी उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
जिलेवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ
नवीन मेडिकल कॉलेज खुलने से न केवल जिले के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा का नया अवसर मिलेगा, बल्कि कटनी और आसपास के ग्रामीण अंचलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। अब तक उच्च स्तरीय चिकित्सा उपचार के लिए मरीजों को जबलपुर या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन मेडिकल कॉलेज की स्थापना से यह सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय
इस पहल से कटनी जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मानचित्र पर एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। मेडिकल कॉलेज के साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे यहां के नागरिकों को समय पर इलाज मिल सकेगा। कटनी के लिए यह अवसर विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से बड़ी सौगात है, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचेगा।