गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न

0

गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न
कटनी।। आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। बैठकों का उद्देश्य त्यौहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना तथा नागरिकों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराना रहा।
एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक आयोजित हुई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जनपद अधिकारी, बिजली विभाग के जे.ई. श्री प्रजापति सहित क्षेत्र के लगभग 45 गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं गणेश स्थापना आयोजक उपस्थित रहे।
तहसीलदार ढीमरखेड़ा श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी की उपस्थिति में बैठक हुई। लगभग 50–60 नागरिक, जनप्रतिनिधि, गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजक शामिल हुए।
थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह एवं तहसीलदार आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 35–40 गणमान्य नागरिक एवं गणेश पंडाल आयोजक सम्मिलित रहे।
ग्राम सुरमा थाना कैमोर क्षेत्र विजयराघवगढ़ तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अमदरा रेनू मिश्रा, ग्राम सरपंच/उपसरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
थाना रीठी मे आगामी त्यौहारों की तैयारियों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना ढीमरखेड़ा मे लगभग 70 गणेश उत्सव समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। सभी को त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु समझाइश दी गई।
त्यौहारों को भाईचारे व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस/प्रशासन को सूचित किया जाए। शासन-प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। आयोजकों से सुझाव प्राप्त कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed