थाना विजयरघवगढ़ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

थाना विजयरघवगढ़ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
कटनी।। थाना विजयरघवगढ़ प्रांगण में आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी, ईद मिलादुन्नबी जुलूस के आयोजक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी को शासन के निर्देशों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आपसी भाईचारा, सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई।