एसपी कटनी ने थाना रीठी का किया औचक निरीक्षण, पुलिसिंग की व्यवस्था पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

एसपी कटनी ने थाना रीठी का किया औचक निरीक्षण, पुलिसिंग की व्यवस्था पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने सोमवार देर शाम जिले का भ्रमण कर थाना रीठी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की आमजन तक सहज और त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं रिकॉर्ड का अवलोकन किया और थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनी जाए तथा आवेदन का समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को थाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। एसपी ने लंबित प्रकरणों की शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए तथा चोरी और नकबजनी की रोकथाम हेतु प्रभावी गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही, थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, आमजन से आपसी संवाद और विश्वास कायम करने तथा महिला संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक ने कस्बा एवं शहर क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता परखी और उन्हें पूरी निष्ठा एवं मुस्तैदी से आमजन की सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed