जिले के 6 थानों में बड़ा फेरबदल: शहर के दो और ग्रामीण क्षेत्र के चार थानों में बदलाव, एसपी का फरमान

जिले के 6 थानों में बड़ा फेरबदल: शहर के दो और ग्रामीण क्षेत्र के चार थानों में बदलाव, एसपी का फरमान
कटनी।। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने सोमवार को बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का फेरबदल किया। इस बदलाव में शहर के माधवनगर और महिला थाना सहित ग्रामीण क्षेत्र के ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद और रीठी थाने के प्रभारियों को बदलते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
माधवनगर थाना – पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहे निरीक्षक संजय दुबे को प्रभारी बनाया गया।
ढीमरखेड़ा थाना – माधवनगर में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे को जिम्मेदारी सौंपी गई।
रीठी थाना – ढीमरखेड़ा से कार्यवाहक निरीक्षक मोहम्मद शाहिद को यहां का प्रभार दिया गया।
स्लीमनाबाद थाना – कंट्रोल रूम में सेवाएं दे रहे कार्यवाहक निरीक्षक सुदेश समन को जिम्मेदारी मिली।
बहोरीबंद थाना – स्लीमनाबाद में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक अखिलेश दहिया को स्थानांतरित कर यहां प्रभारी नियुक्त किया गया।
महिला थाना – प्रतीक्षा सूची में चल रही निरीक्षक वर्षा सोनकर को कमान सौंपी गई।
लाइन हाजिर किए गए अधिकारी
रीठी में सेवाएं दे रही कार्यवाहक निरीक्षक राखी पांडे एवं बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा को पुलिस लाइन रवाना किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि नए प्रभारियों की नियुक्ति से जिले की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा अपराध नियंत्रण में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।