आदिवासी एकता महासभा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी। आदिवासी एकता महासभा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24-25 अगस्त को धनपुरी स्टाप क्लब में सम्पन्न हुआ। शिविर में मध्यप्रदेश से 100 तथा छत्तीसगढ़ से 46 साथियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर की संपूर्ण व्यवस्था कोयला श्रमिक संघ (सीटू) के साथियों ने की।
कोयला श्रमिक संघ सीटू क्षेत्रीय सचिव एवं शहडोल जिला अध्यक्ष अरुण गौतम ने बताया कि शिविर को लेकर साथियों में भारी उत्साह रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व सांसद कामरेड बिंद्रा करात विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इसके साथ ही कामरेड दुलीचंद मीणा, कामरेड बादल सरोज, कामरेड जसविंदर सिंह, कामरेड प्रमोद प्रधान, कामरेड रामविलास गोस्वामी, कामरेड अखिलेश यादव, कामरेड लालता प्रसाद कोल, कामरेड बुद्धसेन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया।
शिविर की सफलता में कामरेड रामनारायण कुररिया तथा सोहागपुर क्षेत्र के साथियों का विशेष योगदान रहा। स्थानीय इकाइयों से कामरेड विनोद राय, धीरेंद्र पांडेय, इंद्रजीत पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, फूलचंद जैसवाल, लालजी तिवारी, रामराज तिवारी, राजेश राणा, रूपेंद्र साहनी, अजय मिश्रा, चेतन दास, रमाशंकर शुक्ल, शशांक चतुर्वेदी, नारायण राय आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
अंत में धीरेंद्र पांडेय ने सभी आगंतुक साथियों का आभार जताते हुए कहा कि यह शिविर सामूहिक सहयोग से पूरी तरह सफल रहा।