देवरी ग्राम में धूमधाम से संपन्न हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
बुढ़ार (शहडोल)। जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत देवरी ग्राम पंचायत में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के शुभ अवसर पर पंचायत सुशासन भवन, पंचायत भवन के भूमि पूजन एवं देवरी से बलवहरा तक बनने वाले ग्रेवल रोड के लोकार्पण का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी शामिल हुए। अध्यक्षता ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच श्रीमती दुईजी पाव ने की। वहीं सांसद प्रतिनिधि राजकमल मिश्रा, बकहो मंडल उपाध्यक्ष कामता शर्मा, विजेंद्र द्विवेदी, केशवाही मंडल उपाध्यक्ष सूरज द्विवेदी, अनुपम सिंह सिंगर, उपसरपंच एवं भाजपा पूर्व महामंत्री शिवेंद्र द्विवेदी सहित जनपद सीईओ राजीव सर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री राघवेंद्र सिंह बघेल, उपयंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
बैंड-बाजे और सनातन परंपरा के कलश पूजन से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन और कलश स्थापना कर समारोह की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर विधायक जय सिंह मरावी ने कहा— “हमारी सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लेकर चलने वाली सरकार है। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है”।
उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और ग्राम पंचायत देवरी के प्रयासों की सराहना की।
सांसद प्रतिनिधि राजकमल मिश्रा ने भी ग्राम पंचायत को शुभकामनाएं दीं और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।
ग्राम पंचायत उपसरपंच शिवेंद्र द्विवेदी ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का विवरण दिया और विधायक से ग्राम की कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने का आग्रह किया।
अंत में जागेश्वर तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों और नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को स्वल्पाहार कराया गया।