शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर गिरी गाज, 329 वाहन चालकों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गईं कार्रवाई.सड़क सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर गिरी गाज, 329 वाहन चालकों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गईं कार्रवाई.सड़क सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस
कटनी।। सड़क सुरक्षा को लेकर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए कटनी पुलिस ने अगस्त 2025 में विशेष अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान पुलिस ने 329 वाहन चालकों को पकड़ते हुए 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक की जान के लिए खतरा है, बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के जीवन को भी जोखिम में डालता है। इसी कारण निरंतर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।