डैम में सनसनी: रहस्यमय हालात में मिला युवक का शव, साथी फरार

शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र स्थित केलमनीया डैम में मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गोताखोरों की टीम ने एक अज्ञात युवक का शव पानी से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है और घटना के रहस्यमय हालात ने पूरे इलाके में सिहरन फैला दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार देर शाम कुछ युवक डैम के पास दिखाई दिए थे। ग्रामीणों ने उन्हें नहाते और पिकनिक मनाते देखा था, लेकिन अचानक उनमें से एक युवक पानी में समा गया। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद उसके साथी उसे तड़पता छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। शव की हालत देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
मृतक के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक किसके साथ आया था और उसके साथी क्यों फरार हो गए।
इस घटना ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह महज एक हादसा है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।