बाजार में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई,पुलिस ने लगवाई उठक बैठक

0

बाजार में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई,पुलिस ने लगवाई उठक बैठक
कटनी।। पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं क्षेत्र को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान अंतर्गत थाना बाकल मे पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर असामाजिक तत्व रमेश काछी पिता रामदास काछी उम्र 45 साल, किशोरी काछी पिता सोनेलाल काछी उम्र 53 साल,राजकुमार काछी पिता सतैया काछी उम्र 35 साल सभी निवासी ग्राम मवई देवरी थाना स्लीमनाबाद एवं
कृष्ण कुमार पिता रामलाल लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बसेहड़ी थान बाकल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं वाहन चालकों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से थाना स्तर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले दों व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालान किये गये।


थाना बाकल पुलिस का उद्देश्य है कि समस्त क्षेत्रवासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए। आमजन से अनुरोध है कि वे कानून का पालन करें, किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि अथवा शराब पीकर वाहन चलाने की घटना की जानकारी तत्काल निकटतम पुलिस थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर (112) पर दें। नागरिकों का सहयोग कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। थाना बाकल पुलिस नागरिकों से निरंतर संवाद एवं सहयोग बनाए रखने हेतु कटिबद्ध है। क्षेत्र में सौहार्द, सुरक्षा, एवं विश्वास बहाली के लिए प्रतिबद्ध प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल, उपनिरीक्षक BL ठाकुर, ASI बीएम चौधरी, प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा, आरक्षक कमलकांत यादव, अंकित कनौजिया ,राजभान , बुद्धू ग्राम रक्षा समिति के सुधीर बर्मन व सीताराम पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed