समितियों ने उठाया परम्परा पुनर्जीवित करने का संकल्प.गौरवशाली परंपरा के साथ लौटेगा बारडोली का दशहरा चल समारोह समितियां और रामलीला कमेटियां आईं साथ

0

समितियों ने उठाया परम्परा पुनर्जीवित करने का संकल्प.गौरवशाली परंपरा के साथ लौटेगा बारडोली का दशहरा चल समारोह समितियां और रामलीला कमेटियां आईं साथ
कटनी।।बारडोली के ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह को पुनः उसके मूल स्वरूप में जीवंत करने और शहर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप नवरात्रि पर्व मनाने को लेकर रविवार को जालपा मढ़िया में कटनी दशहरा महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों के साथ गोलबाजार रामलीला कमेटी और घंटाघर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नवरात्रि और दशहरा पर्व को धार्मिक आस्था, संस्कृति और परंपरा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी समितियां आपसी सहयोग से माता की प्रतिमाओं की स्थापना करेंगी, चल समारोह में सम्मिलित होंगी और श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगी। समिति ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और विद्युत विभाग से आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग पहले ही रख दी है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए परंपराओं के अनुरूप पर्व मनाएंगे। प्रशासन और पुलिस की ओर से भी आवश्यक सहयोग और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में घंटाघर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, गोलबाजार रामलीला कमेटी से रवि खरे, रौनक खंडेलवाल, प्रदीप महाराज, अमर ताम्रकार, ललित सोनी सहित अनेक समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर आशीष ताम्रकार, महेश निषाद, अमित गुप्ता, अभिनव चौरसिया, दीपक केसरवानी, कपिल रजक, सुशील बरसैयां, आकाश ताम्रकार, हरिओम शिवहरे, कान्हा सोनी, निशांत, राहुल जैन, प्रिंस तिवारी, राज तिवारी, विशाल रजक, आजाद, शैलेंद्र कुशवाहा इत्यादि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से भोज प्रसाद ग्रहण किया और इस वर्ष के दशहरा महोत्सव को भव्य और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed