22 आपराधिक मामलों में वांछित लुटेरा राहुल बिहारी गिरफ्तार,फरारी के दौरान विदेशी सिम, फंडिंग नेटवर्क और होटलिया ठिकाने की पड़ताल शुरू

0

22 आपराधिक मामलों में वांछित लुटेरा राहुल बिहारी गिरफ्तार,फरारी के दौरान विदेशी सिम, फंडिंग नेटवर्क और होटलिया ठिकाने की पड़ताल शुरू
अपराध की दुनिया की उन सच्चाइयों को उजागर करती है, जहाँ एक ईनामी, आदतन अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बनकर लंबे समय तक फरार रहा। कटनी की बहुचर्चित लूटकांड का मास्टरमाइंड और 22 आपराधिक प्रकरणों में लिप्त कुख्यात आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। विदेशी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने वाला यह आरोपी कभी आलीशान होटलों में छिपकर फरारी काटता था तो कभी बाहर भागने की फिराक में घूम रहा था। लेकिन, पुलिस की तकनीकी टीम और लगातार दबिशों के चलते उसकी सारी चालाकियां बेनकाब हो गईं। गिरफ्तारी के वक्त उसके कब्जे से लोडेड देशी कट्टा भी बरामद हुआ, जो उसके अपराधी तेवरों की गवाही देता है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतने दिनों तक फरारी काटने के दौरान उसे आर्थिक मदद और संरक्षण किन-किन से मिलता रहा।
कटनी।। शहर में दहशत फैलाने वाला आदतन अपराधी और बहुचर्चित लूटकांड का फरार ईनामी आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी अपनी कमर में लोडेड देशी कट्टा छिपाए रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन कोतवाली पुलिस की घेराबंदी ने उसके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। थाना कोतवाली के सब्जी मंडी राधाबाई मार्केट स्थित गोपाल गिफ्ट स्टोर पर 12 जून को चाकू की नोक पर हुई 10 हजार की लूट और धमकी के मामले में यह आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस ने इंदौर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक दबिश दी थी। आखिरकार तकनीकी टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसकी कमर से लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत नया प्रकरण दर्ज किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि राहुल बिहारी पर जिले के अलग-अलग थानों में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं, उसे पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा है। जांच में खुलासा हुआ है कि फरारी के दौरान आरोपी विदेशी सिम का इस्तेमाल कर रहा था और कटनी के कुछ लोग उसे आर्थिक व अन्य सहायता भी पहुंचा रहे थे। इस पूरी कार्रवाई में एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया समेत साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed