तिलक कॉलेज को ऑटोनॉमस बनाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, कई छात्र नेता गिरफ्तार

0

तिलक कॉलेज को ऑटोनॉमस बनाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, कई छात्र नेता गिरफ्तार
कटनी।। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने शासकीय तिलक कॉलेज परिसर में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव एनएसयूआई अजय खटिक एवं छात्र नेता अभिषेक प्यासी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कॉलेज को ऑटोनोमस बनाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रमुख रूप से कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा दिए जाने, एलएलबी एवं बीए-एलएलबी कोर्स प्रारम्भ कराने, महिला छात्रावास की फीस में कटौती, परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी पर रोक, शिक्षा बजट कटौती एवं छात्रवृत्ति रोकने की प्रक्रिया बंद करने, लंबे समय से बंद पड़ी कॉलेज बस को नि:शुल्क प्रारंभ करने तथा गर्ल्स कॉमन रूम को पुनः संचालित करने की माँग की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर चार्ज कर बल प्रयोग किया और कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। बाद में प्राचार्य ने छात्रों की मांगों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन देते हुए बताया कि कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा देने की प्रक्रिया प्रगति पर है। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय, आईटी सेल प्रदेश महासचिव सूर्यकांत कुशवाहा एवं शशांक गुप्ता, सचिन गर्ग, ऋषि सिन्हा, प्रिंस वंशकार, कृष्णा दुबे, प्रज्ज्वल साहू, सौरभ पांडे, सत्यम द्विवेदी, अतुल पटेल, अनुराग पटेल, बिट्टन तिवारी, करन वर्मा, राजन साहू, प्रवीण सिंह, निखिल उपाध्याय, अंकित रजक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed