दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा पुख्ता, समितियों संग प्रशासन ने बनाई रणनीति कलेक्टर व एसपी ने की समितियों संग अहम बैठक

0

दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा पुख्ता, समितियों संग प्रशासन ने बनाई रणनीति कलेक्टर व एसपी ने की समितियों संग अहम बैठक
कटनी।। जिले में दुर्गा पूजा उत्सव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भाग लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की।


बैठक में प्रमुख दिशा-निर्देश दिए गए जिसमें दुर्गा पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग प्रतिबंधित , सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था, पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गीत/ संगीत न बजाए जाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएं। उत्सव की अवधि तक पुलिस एवं प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाए रखा जाए। बैठक के दौरान सुव्यवस्थित व्यवस्था पर जोर दिया गया जिसमें बैठक में उपस्थित पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन का ध्यान आवागमन व्यवस्था, बिजली-पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की ओर आकृष्ट कराया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाए। सभी समितियां प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी उपस्थित जनों से भाईचारे एवं सामाजिक सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed