त्योहारों में शांति-सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता,शांति समिति से लेकर सुरक्षा बल की तैनाती तक, त्योहारों पर पुलिस का मास्टर प्लान तैयार एसपी ने दिए सख्त निर्देश पुलिस ने कसी कमर

0

त्योहारों में शांति-सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता,शांति समिति से लेकर सुरक्षा बल की तैनाती तक, त्योहारों पर पुलिस का मास्टर प्लान तैयार एसपी ने दिए सख्त निर्देश पुलिस ने कसी कमर


कटनी।। दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनज़र विधि-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जिसमें प्रमुख रूप से संवेदनशील स्थानों पर निगरानी, हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां लगातार आसूचना संकलन किया जाए। स्थानीय नागरिकों से समन्वय बनाकर शांति समिति की बैठकें आयोजित हों। थाना स्तर पर सघन गश्ती एवं चेकिंग बढ़ाई जाए। पूजा स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। भीड़-भाड़ वाले पंडालों के पास रोशनी युक्त सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था रहे तथा असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी/छीना-झपटी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु चौकसी बरती जाए। त्योहारों के दौरान भड़काऊ भाषण, अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर सतर्क निगरानी रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु जुलूस मार्गों एवं तिथियों का सत्यापन किया जाए। जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रहे। जुलूस की वीडियोग्राफी/ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था हो। डीजे/साउंड सिस्टम पर गीतों के प्रयोग पर नियंत्रण रखा जाए। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। विजयादशमी के दिन भीड़ नियंत्रण हेतु सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। महिला, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखा जाए।किसी भी स्थिति में भगदड़ या विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसकी सुनिश्चितता की जाए। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed