सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया कार्यक्रम का आयोजन
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया कार्यक्रम का आयोजन
कटनी।। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ. बृजलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा के रा.से.यो. स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। तत्पश्चात गोद ग्राम पोंडी कला में.हम सब ने यह ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है , सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई नारे लगाते हुए स्वच्छता रैली निकाल कर ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी के साथ एन एस एस के स्वयंसेवक एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।