जालपा मंदिर पहुंचे महापौर व निगमायुक्त, सफाई व प्रकाश व्यवस्था का किया निरीक्षण,नगर सरकार मां जालपा के चरणों में नगर की समृद्धि व सुख-शांति की कामना
जालपा मंदिर पहुंचे महापौर व निगमायुक्त, सफाई व प्रकाश व्यवस्था का किया निरीक्षण,नगर सरकार मां जालपा के चरणों में नगर की समृद्धि व सुख-शांति की कामना
कटनी।।
नवरात्रि के पवन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा जालपा मंदिर पहुंचकर मां जालपा की पूजा अर्चन कर माता का आशीर्वाद लिया तथा नगर वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पहुंच मार्गों में नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा पुरवार आइस फैक्ट्री के पास अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,समाजसेवी संजय तिवारी सहित स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री मोना करेरा, मृदुल श्रीवास्तव, तेजभान सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।