स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कैलवाराकला में लगा शिविर, महिलाओं व किशोरियों की जांच के बाद दिया गया परामर्श

0

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कैलवाराकला में लगा शिविर, महिलाओं व किशोरियों की जांच के बाद दिया गया परामर्श


कटनी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज बुधवार को जिला मुख्यालय से लगे कैलवाराकला गांव में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं और किशोरियों का निशुल्क पंजीयन कर डॉक्टर द्वारा जांच और परामर्श दिया गया। मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में खून, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल सहित कई जांचें की गईं। गर्भवती महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें टीकाकरण कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वंदना कार्ड, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड और आभा आईडी भी प्रदान किए गए। शिविर में डॉ. सुनील त्रिपाठी, सीएचओ प्रीती पटेल, एएनएम एफ.मेरी, सुनीता राव, एमपीडब्लू के सी कुशवाहा, आशा कार्यकर्त्ता तुलसा विश्वकर्मा, रंजना तिवारी व कमला यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed