वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस का हस्ताक्षर शिविर, जनता ने की बैलेट पेपर से चुनाव की मांग
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस का हस्ताक्षर शिविर, जनता ने की बैलेट पेपर से चुनाव की मांग
कटनी।। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत रविवार को कटनी में जिला कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिले के कांग्रेस प्रभारी राजेश चौबे के नेतृत्व में एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला एडवोकेट के मार्गदर्शन में सुभाष चौक में शिविर लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी, मजदूर, महिलाएँ और युवाओं ने भाग लेकर ईवीएम मशीन के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि ईवीएम के माध्यम से भाजपा वोट चोरी कर रही है, जिससे आम जनता का मतदान के प्रति उत्साह घटता जा रहा है। कांग्रेस प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपकर वोट चोरी रोकने की मांग की जाएगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि कटनी जिले में प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन हस्ताक्षर शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि जनता को भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी के बारे में जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, रामनरेश त्रिपाठी, रजनी वर्मा, राजा जगवानी, प्रशांत जायसवाल, मोहम्मद शकील, विवेक पांडेय गोल्डन, मनोज गुप्ता एडवोकेट, डॉ. आनंद पटेल, डॉ. नरेंद्र राय, आफताब अहमद, अजय जैसवानी, दिग्विजय सिंह, मनोहर कुकरेजा, अजय वर्मा, रमेश मिश्रा, विजय मंगल चौधरी, अशोक बहलानी, विजय चंदवानी, इशू बहरानी, विवेक विरहा, अजय मुन्ना कुशवाहा, राजेश जाटव, सुरेंद्र सिंह राणा, कल्पना पाठक, अदिति वर्मा, कल्पना चौबे, रवि जायसवाल, विवेक जादवानी, डॉ. सनत तिवारी, सुनील तलूजा, इशाक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।