बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 50 वाहनों से वसूला 25 हजार समन शुल्क
बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 50 वाहनों से वसूला 25 हजार समन शुल्क
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शहर में बिना नंबर प्लेट, धुंधली प्लेट एवं अवैध नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 50 वाहनों को चिन्हित कर उनके चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। नियमों के उल्लंघन पर कुल 25 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को स्पष्ट एवं विधिसम्मत नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नंबर प्लेट अवश्य लगाएँ और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।