झिंझरी पुलिस ने आशा किरण बालगृह से भागे दो नाबालिगों को 24 घंटे में किया सुरक्षित बरामद थाना माधवनगर पुलिस का सराहनीय प्रयास, आरपीएफ जबलपुर का भी रहा सहयोग

0

झिंझरी पुलिस ने आशा किरण बालगृह से भागे दो नाबालिगों को 24 घंटे में किया सुरक्षित बरामद
थाना माधवनगर पुलिस का सराहनीय प्रयास, आरपीएफ जबलपुर का भी रहा सहयोग
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बच्चों की त्वरित खोजबीन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में झिंझरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को आशा किरण बालगृह संस्था झिंझरी से दो नाबालिग बालक आयु 13 वर्ष एवं 14 वर्ष गेट कूदकर फरार हो गए थे। इस संबंध में संस्था की डेटा ऑपरेटर शालिनी दाहिया निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा द्वारा चौकी झिंझरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 855/25 एवं 856/25 धारा 137(2) भा.न्याय.संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। सघन तलाश एवं तकनीकी माध्यमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर झिंझरी चौकी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों नाबालिगों को थाना आरपीएफ जबलपुर के सहयोग से दस्तयाब कर लिया। बाद में दोनों बालकों को आशा किरण बालगृह, झिंझरी को सकुशल सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश दुबे के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह,
प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, ब्रजभूषण तिवारी,
आरक्षक अजय सिंह एवं चन्द्रकमल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। साथ ही थाना आरपीएफ जबलपुर का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed