वो आग जिसने दहला दिया था हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को………….. अग्निकांड का आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर पर आधी रात लगाई थी आग…पुलिस की पकड़ में आया आग लगाने वाला एक आरोपी
वो आग जिसने दहला दिया था हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को…………..
अग्निकांड का आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर पर
आधी रात लगाई थी आग…पुलिस की पकड़ में आया आग लगाने वाला एक आरोपी
“कटनी में हुए चर्चित हाउसिंग बोर्ड अग्निकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना के करीब दो महीने बाद, मुख्य आरोपी को अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपोत्सव की भारी भीड़ में भी कटनी पुलिस ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। 26 से 27 अगस्त 2025 की रात…हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की खामोशी को तोड़ती आग की लपटें… पूर्व आर्म्स व्यापारी नाजिम खान के घर के मुख्य गेट पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। नाजिम खान ने बताया — ये सिर्फ आग नहीं थी, जान से मारने की कोशिश थी। सुबह जब CCTV फुटेज देखी गई, तो सच्चाई सामने आई — रात 12:43 बजे तीन अज्ञात युवक सफेद स्कूटी पर पहुंचे, बोतल से कोई तरल पदार्थ छिड़का और आग लगा दी। पुलिस ने दर्ज किया मामला — 326(जी) और 3(5) बीएनएस के तहत जांच शुरू थाना माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य, फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, लेकिन घटना के बाद सभी आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे।
कटनी।। माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए चर्चित अग्निकांड प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के एक मुख्य आरोपी शुभम त्रिपाठी को उत्तरप्रदेश के अयोध्या शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपोत्सव के दौरान भीड़ का लाभ उठाकर लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन कटनी पुलिस की सतत निगरानी और रणनीतिक दबिश से आखिरकार गिरफ्त में आ गया।
क्या है मामला
पूर्व आर्म्स व्यापारी नाजिम खान के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान में 26-27 अगस्त 2025 की रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था। नाजिम खान ने 27 अगस्त को थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर के मुख्य गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे जान-माल की क्षति पहुँचाने का प्रयास किया गया। अगली सुबह जब घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी गई, तो पाया गया कि रात करीब 12:43 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी से आए और बोतल से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
थाना माधवनगर में आरोपियों के खिलाफ धारा 326 (जी), 3(5) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान स्थापित की। घटना के बाद सभी आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। पुलिस टीमों ने देश के विभिन्न राज्यों में दबिश दी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक आरोपी शुभम त्रिपाठी अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में छिपा हुआ है।
थाना माधवनगर पुलिस टीम ने तत्काल अयोध्या रवाना होकर गुप्त रूप से दबिश दी। दीपोत्सव के कारण भारी भीड़ के बावजूद टीम ने रणनीतिक कार्रवाई करते हुए शुभम त्रिपाठी को अभिरक्षा में लिया और गिरफ्तार किया। आरोपी को कटनी लाकर न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जहां उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अन्य सहआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माधवनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल अन्य दो संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही इस मामले मे पुलिस का कहना है कि यह गंभीर प्रकृति की सुनियोजित आगजनी की वारदात थी। आरोपी शुभम त्रिपाठी से प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना किया गया है और शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधवनगर, तकनीकी टीम, सायबर सेल तथा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई सूक्ष्म निगरानी और संयुक्त प्रयासों की सराहना की जा रही है।