बाकल में निर्दयता की हद पार,युवक को सिगरेट से दागा, लूट और मारपीट के विरोध में उग्र प्रदर्शन थाना घेराव और चक्का जाम, थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी
बाकल में निर्दयता की हद पार,युवक को सिगरेट से दागा, लूट और मारपीट के विरोध में उग्र प्रदर्शन
थाना घेराव और चक्का जाम, थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी
कटनी।। बाकल क्षेत्र में एक युवक के साथ हुई निर्मम मारपीट और यातना के मामले ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश भड़का दिया है। विगत 19 अक्टूबर को कुनाल सिंह राजपूत नामक युवक के साथ कथित रूप से असीम खान और अमिल खान नामक दो युवकों द्वारा अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई करने और शरीर पर सिगरेट बुझाने जैसी निर्दयता की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी लूट लिया।
इस घटना के विरोध में बुधवार को बाकल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठनों और करणी सेना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने बाकल बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को हटाने और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को ही स्थानीय लोगों ने पुलिस से दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। उस समय थाना प्रभारी ने कुछ समय माँगा था, परंतु कार्रवाई न होते देख बुधवार सुबह लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। करीब एक घंटे तक चक्का जाम और पुलिस विरोधी नारेबाजी के बाद प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच तेज करने में टीम गठित किए जाने की बात कही है। वहीं क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।