कलेक्टर एवं एसपी ने बाकल पहुंचकर कानून व्यवस्था का लिया जायजा
कलेक्टर एवं एसपी ने बाकल पहुंचकर कानून व्यवस्था का लिया जायजा
कटनी।। कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बीते गुरूवार की रात बहोरीबंद के बाकल पहुंचकर यहां चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थितियों का जायजा लिया और पुलिस बल की हौसला-अफजाई की। कलेक्टर श्री तिवारी और एसपी ने बाकल थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और आमजनता से चर्चा कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। यहां वर्तमान मे पूर्णत: शांति व्यवस्था बनी हुई है। अधिकारियों ने पुलिस बल को चौकस और सतर्क रहकर जनता के साथ सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को लगातार गश्त एवं निगरानी करने की हिदायत दी गई। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आयें, धैर्य और शांति बनाये रखें। इस दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया और एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।