प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के हितग्राहियों को लाभान्वित करने आयोजित हो रहा आवास मेला साथ ही पी.एम स्वनिधि योजना के पथ विक्रेताओं को भी दिया रहा ऋण
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के हितग्राहियों को लाभान्वित करने आयोजित हो रहा आवास मेला
साथ ही पी.एम स्वनिधि योजना के पथ विक्रेताओं को भी दिया रहा ऋण
कटनी।। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ए.एच.पी. घटक के अंतर्गत प्रेम नगर-खिरहनी के ई.डब्ल्यू.एस. आवास के हितग्राहियों को योजनांतर्गत अंशदान ऋण स्वीकृत करने दूसरे मंगलवार को भी नगर निगम कार्यालय परिसर में आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हितग्राहियों को योजना के तहत अंशदान जमा करने एवं ऋण स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।
इस मेले में पी.एम स्वनिधि योजना के तहत चयनित एवं जरूरतमंद हितग्राहियों को ऋण प्रदान करने हेतु आवेदन लेकर योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही भी जा रही है। निगम प्रशासन द्वारा चयनित एवं जरूरतमंद हितग्राहियों से आवास मेले में उपस्थित होकर मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।