विधायक,कलेक्टर व एसपी पहुंचे विजयराघवगढ़ स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला,डीआईजी पहुंचे घटनास्थल कैमोर

0

विधायक,कलेक्टर व एसपी पहुंचे विजयराघवगढ़
स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला,डीआईजी पहुंचे घटनास्थल कैमोर
कटनी।। कैमोर में मंगलवार को गोली मारकर बजरंग दल नेता नीलेश रजक की हत्या के बाद शव को सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। यहां विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा पूरे समय मौजूद रहकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित जनों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करते रहे।
यहां आक्रोशित लोगों को विधायक श्री पाठक, कलेक्टर श्री तिवारी और पुलिस अधीक्षक ने समझाइश देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया सहित अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके पहले दोपहर में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा कटनी पहुंचे और डी आई जी अतुल सिंह भी घटनास्थल कैमोर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पूरे मामले के बाद टी आई कैमोर अरविंद चौबे और पुलिस आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed